dehradun traffic diversion today: तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , कल राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत….
dehradun traffic diversion today
देहरादून वासियों के लिए उत्तराखंड यातायात पुलिस की ओर से एक जरूरी खबर सामने आ रही है। आप भी देहरादून वासी हैं और जाम में फंसना नहीं चाहते तो यह खबर आपके लिए है, जी हां कल उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी । इस कार्यक्रम के चलते यातायात पुलिस द्वारा यातायात रूट डायवर्ट प्लान जारी किया गया है।जिसके चलते शहर में सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों को एंट्री बंद कर दी जाएगी।
(dehradun traffic diversion today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी से की टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध
यातायात पुलिस द्वारा डायवर्ट रूट प्लान कुछ इस प्रकार है:
•नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले सभी भारी वाहन लालतप्पड़ से डायवर्ट किए जाएंगे। किसी भी वाहन को देहरादून शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
•ऋषिकेश से देहरादून आने वाले भारी वाहनों को रानीपोखरी पर रोका या डायवर्ट किया जाएगा।
•कारगी चौक से सभी भारी वाहनों को दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
•पोंटासाहिब तथा विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी से डायवर्ट किए जाएंगे।
जाम से बचने के लिए ऋषिकेश की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग करें।
•हरिद्वार की ओर से देहरादून की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे ।
• वही इसके साथ ही सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही अल्प समय के लिए यातायात को रोका भी जाएगा।
(dehradun traffic diversion today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ों में इलेक्ट्रिक वाहनों से आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी इन शहरों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन