अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई स्कूटी (SCOOTY FALL IN DITCH), बंडवाल गांव के ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (SCOOTY FALL IN DITCH) से बंडवाल गांव के प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया। इतना ही नहीं लोकप्रिय एवं मृदुभाषी व्यक्ति होने के कारण समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : गहरी खाई में गिरा वाहन, ग्राम प्रधान की मौत, साल के पहले दिन छाया घर में मातम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के बंडवाल ग्राम पंचायत के प्रधान राजेश भट्ट बीते रोज स्कूटी में सवार होकर नेरी गांव से अपने घर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी स्कूटी थौलधार ब्लाक में कमांद-बंगियाल मोटर मार्ग पर भैंसकोटी गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में समा गई। जिससे ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी अकस्मात मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मृतक के शव को रेस्क्यू ऑपरेशन कर खाई से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगे परन्तु परिजनों द्वारा लिखित में पोस्टमार्टम से इंकार करने पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम किए बिना परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से गिरा भारी भरकम पत्थर , यात्रियों से भरे वाहन के उड़े परखच्चे