राज्य(Uttarakhand) के सुयालबाड़ी में तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रही चार छः छात्राओं को टक्कर मारकर अपनी चपेट में लिया…
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से में लगभग रोज ही होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में से अधिकतर यातायात नियमों को दरकिनार कर ड्राइविंग करने से होती है। जिनमें वाहन की तेज रफ्तार, ड्रिंक करके डाइविंग करना, ओवरलोडिंग, गलत जगह ओवरटेक करना आदि प्रमुख कारण है। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना आज राज्य (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रही चार छात्राओं को टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चारों छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गई जिनमें से तीन की हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौका देखकर दुर्घटनास्थल से वाहन सहित रफूचक्कर हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने घायल छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि चारों छात्राएं जीआइसी ढोकाने में पढ़ती हैं।
यह भी पढ़ें- वीडियो :उत्तरायणी कौतिक में प्रियंका महर ने पहाड़ी गीतों से बिखेरा अपनी आवाज का जादू
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के गंगोरी (सुयालबाड़ी) निवासी 12वीं में पढऩे वाली गीता आर्या, अंजू तथा 11वीं में पढऩे वाली चांदनी व ममता आज सुबह घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी। जैसे ही वह अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी के पास पहुंची तो हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही तेज रफ्तार अल्टो कार ने चारों छात्राओं को जबरदस्त टक्कर मारकर अपने चपेट में ले लिया। जिससे चारों छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे से लोग भौंचक्के होकर घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्होंने चारों छात्राओं को सीएचसी सुयालबाडी़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गीता, चांदनी व ममता को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। तीनों छात्राओं की हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौका देखकर दुर्घटनास्थल से फरार हो गया जिसे क्वारब पुलिस ने नैनीपुल के समीप पकड़ लिया। बताया गया है कि कार में चार युवक सवार थे। पुलिस मामले में चारों युवकों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवान सुरेंद्र नेगी की सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि