uttarakhand: छः वर्ष पहले हुई थी मृतक शिक्षक की शादी, परिजनों में मचा कोहराम…
राज्य (uttarakhand) में दर्दनाक सड़क हादसों ने ऐसा तांडव मचाया है जो रूकने का ही नाम नहीं ले रहा है। राज्य (uttarakhand) के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज अल्मोड़ा जिले से आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और दन्या पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रात्रि के अंधेरे में चलाए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वैसे भी पहाड़ों में रात्रि के समय रेस्क्यू ऑपरेशन करना पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहता है, इन रेस्क्यू ऑपरेशन में हुई एक छोटी-सी चूक भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है। अभी तक हादसे का कोई भी ठोस कारण पता नहीं चल पाया है परन्तु दुर्घटनास्थल को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रथमदृष्टया वाहन के अनियंत्रित होने को दुर्घटना का कारण बताया गया है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़- बेटी को ‘परी’ नाम दे गई रिद्धिमा, छोड़ गई दुधमुही बच्ची और छह साल के बच्चे को
मृतकों में एक राजकीय महिला पालीटेक्निक अल्मोडा के शिक्षक भी शामिल- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य (uttarakhand) के अल्मोड़ा–पिथौरागढ़ मार्ग पर एक कार वाहन संख्या यूके-01-ए-9663 के रात के करीब आठ बजे मकड़ाऊ के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक की शिनाख्त विजय कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है मृतक विजय राजकीय महिला पालीटेक्निक अल्मोड़ा में इलेक्ट्रॉनिक ब्रान्च के अध्यापक के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान में वह बाडे़छीना में ही कमरा लेकर रहते थे। बता दें कि पालिटेक्निक में विजय छात्रों को इंजीनियरिंग ड्राइंग और इलेक्ट्रॉनिक विषय पढ़ाते थे। मृतक विजय की अभी छः वर्ष पहले ही शादी हुई थी और उनका एक छोटा मासूम बेटा भी है। हादसे की खबर से विजय के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, जहां विजय की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं उनके छात्रों की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । अभी तक दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे की खबर मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंची दन्या पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मृतकों के शवों को खाई से सड़क तक लाने में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार अल्मोड़ा जिले के बाडे़छीना निवासी बसंत राम के नाम पर पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें- वाह चंपावत पुलिस ने किया ऐसा काम सूबे में प्रथम स्थान पर, यूनिट प्रभारी मंजू पांडे हुई सम्मानित