Uttarakhand Road Accident: पहाड़ में फिर दर्दनाक सड़क हादसा बोलेरो(Bolero) जा समाई गहरी खाई में , मृतक दोनों युवक एक ही गांव के निवासी
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे (Uttarakhand Road accident) दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से आ रही है जहां बुधवार को एक बोलेरो (Bolero) के अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में समा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि हादसे में मृतक दोनों युवक पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दंत चिकित्सक की मौत, नए साल में ही घर में मचा कोहराम
अपने परिवार के इकलौते कमाऊं सदस्य से दोनों मृतक युवा, हादसे की खबर से मृतकों के गांव में पसरा मातम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के शामा से बुधवार सुबह एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-05-सीए-1311 पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी। बताया गया है कि अभी बोलेरो शामा से लगभग 100 मीटर दूर ही पहुंची थी कि एकाएक अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर नीचे गहरी खाई में समा गई। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर आनन-फानन में दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहन में सवार दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला परंतु तब तक दोनों युवक दम तोड चुके थे। मृतकों की पहचान पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के क्वीटी गांव निवासी खड़क सिंह मेहता पुत्र प्रताप सिंह व मनोज सिंह रावत पुत्र महिमन सिंह रावत के रूप में हुई है। हादसे में चालक और एक युवक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक खड़क 24 वर्ष का था जबकि मनोज की आयु अभी मात्र 20 वर्ष ही थी। दोनों ही मृतक युवा अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा कार सवार पांच दोस्तों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत