खुशखबरी: दिल्ली में अंतराज्यीय बस सेवाओं को संचालित करने की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) की 180 बसों का संचालन आनंद विहार (Anand Vihar) एवं कश्मीरी गेट आईएसबीटी के लिए शुरू..
दिल्ली से त्योहारी सीजन में घर आने वाले प्रवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) ने बीते सोमवार रात से देश की राजधानी दिल्ली के लिए अंतराज्यीय बसों का संचालन शुरू कर दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दिल्ली के कश्मीरी गेट और आनंद विहार (Anand Vihar) बस अड्डे के लिए सोमवार से ही 180 बसें चलने लगी है। विदित हो कि दिल्ली में अंतराज्यीय बस सेवाओं को अनुमति ना मिलने के कारण अभी तक उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें भी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कौशांबी बस अड्डे तक संचालित की जा रही थी। कौशांबी से यात्री दूसरे विकल्पों से दिल्ली पहुंच रहे थे। अब दिल्ली सरकार ने तीन नवंबर से अंतराज्यीय बस सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दे दी। जिसके कारण सोमवार को उत्तराखण्ड से दिल्ली के लिए जितनी भी बसें भेजी गई वह मंगलवार को आनंद विहार और कश्मीरी गेट तक संचालित हुई। दिल्ली तक बसों के संचालन की अनुमति मिलने से जहां त्योहारी सीजन में उत्तराखण्ड आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी वहीं उत्तराखण्ड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- देहरादून आईएसबीटी से गाजियाबाद कौशांबी बॉर्डर के लिए 20 बसों के संचालन की मिली अनुमति
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, रुड़की, श्रीनगर से
संचालित होने वाली सभी बसें जाएगी कश्मीरी गेट आईएसबीटी, शेष बसें आनंद विहार के लिए होगी संचालित:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात से दिल्ली में अंतराज्यीय बस सेवाओं को संचालित करने की अनुमति मिलने के बाद अब उत्तराखंड रोडवेज की बसें भी दिल्ली के कश्मीरी गेट एवं आनंद विहार स्थित बस अड्डों के लिए संचालित होने लगी है। इस संबंध में रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने का कहना है कि अभी दिल्ली सरकार ने लाकडाउन से पूर्व तक दिल्ली के लिए संचालित होने वाली बसों की संख्या के पचास फीसदी बसों को ही दिल्ली के बस अड्डों तक आने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि लाकडाउन से पहले उत्तराखंड से दिल्ली के लिए कुल 360 बसें संचालित हो रही थी। पचास फीसदी बसों को ही संचालित होने की अनुमति मिलने के कारण फिलहाल दिल्ली स्थित बस अड्डों के लिए 180 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। महाप्रबंधक का यह भी कहना है कि देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, रुड़की, श्रीनगर से संचालित होने वाली सभी बसें कश्मीरी गेट आइएसबीटी तक संचालित होंगी जबकि उत्तराखण्ड से संचालित होने वाली अन्य बसें आनंद विहार स्थित आईएसबीटी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर से लखनऊ के लिए उतराखण्ड रोडवेज की दो बसों का संचालन हुआ शुरू