Connect with us
Uttarakhand roadways bus new fare in garhwal and Kumaon region including up routes

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

उत्तराखंड: रोडवेज की बसों में गढ़वाल और कुमाऊं के कई रूटों का सफर हुआ महंगा जानें नया किराया

आम जनता पर महंगाई की डबल मार, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ बढ़ा रोडवेज बस (Uttarakhand Roadways) का किराया (New Fare)..

लगातार बढ़ती मंहगाई के बीच आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ाने वाली एक और खबर राजधानी देहरादून से आ रही है। जहां से चलने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) की बसों का सफर 5 से 15 रूपए महंगा हो गया है। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार किराए में वृद्धि (New Fare) का कारण लच्छीवाला में अतिरिक्त टोल टैक्स का लगना बताया गया है। बता दें कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला के पास रोडवेज की बसों को भी अब टोल टैक्स देना पड़ रहा है। जिससे रोडवेज पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था। जिसे कम करने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने टैक्स का बोझ यात्रियों पर डाल दिया है। देहरादून से चलने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की जिन बसों का किराया बढ़ाया गया है उनमें गढ़वाल मंडल के साथ ही कुमाऊं मंडल के भी क‌ई रूटों की बसें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चलती रोडवेज बस में चालक को पड़ा दौरा, स्कूटी आई चपेट मे

दस से पंद्रह रुपए तक बढ़ा देहरादून से अधिकांश रूटों पर रोडवेज बसों का किराया:-

रोडवेज प्रबंधक दीपक जैन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ रूटों पर किराया पांच तो कुछ पर दस-पंद्रह रुपये तक बढ़ाया गया है। बता दें कि इससे जहां देहरादून से ऋषिकेश का किराया 65 से 70, हरिद्वार का 85 से 95 और कोटद्वार 195 से 205 रुपये हो गया है वहीं देहरादून से गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी, रामनगर, टनकपुर, बागेश्वर, द्वाराहाट का किराया भी करीब पन्द्रह रुपए तक बढ़ गया है। हालांकि मशीनें अपडेट ना हो पाने के कारण कंडक्टरों द्वारा अभी मैनुअल टिकट बनाए जा रहे हैं। वही इस संबंध में रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि जिन रूटों पर किराया बढ़ा है, उनकी ई टिकट मशीनों में किराया अपडेट किया जा रहा है। इस सबके बीच रोडवेज ने देहरादून से सहारनपुर का किराया दस रुपए घटा दिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में पहाड़ से मैदान तक रोडवेज का सफर हुआ मंहगा.. देखिए नए किराए की सूची

More in UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!