Uttarakhand roadways bus news: एक बार फिर थमेगें उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के पहिए, चार मैदानी जनपदों में दो दिवसीय लाकडाउन के बावजूद समूचे प्रदेश में ठप रहेगा रोडवेज बसों का संचालन..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर (Uttarakhand roadways bus news) राजधानी देहरादून से आ रही है जहां उत्तराखण्ड रोडवेज प्रबंधन ने शनिवार और रविवार को समूचे प्रदेश में बसें ना चलाने का निर्णय लिया है। रोडवेज प्रबंधन के इस निर्णय के बाद अब समूचे प्रदेश में एक बार फिर रोडवेज बसों के पहिए दो दिन के लिए थम जाएंगे। यात्रियों की कमी से जूझ रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम के अधिकारियों ने यह कदम राज्य के चार जनपदों में लगे पूर्ण लाकडाउन के बाद उठाया है। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि राज्य के चार मैदानी जनपदों हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर तथा नैनीताल में लगे दो दिवसीय पूर्ण लाकडाउन में रोडवेज बसों का संचालन भी शनिवार और रविवार को ठप रहेगा। बता दें कि राज्य में रोडवेज के सबसे ज्यादा डिपो इन्हीं चार जिलों में है। इतना ही नहीं उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों को सर्वाधिक यात्री भी आजकल इन्हीं जनपदों से मिल रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज के अधिकारियों ने यात्री ना मिलने की आंशका से यह निर्णय लिया है। उत्तराखंड रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रदेश में दो दिन रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चार जनपदों में पूर्ण लाकडाउन आज से, जाने किसे मिलेगी छूट, किस पर रहेगा प्रतिबंध
वर्तमान में इन्हीं जनपदों से संचालित हो रही है रोडवेज की सर्वाधिक बसें, यहीं से सर्वाधिक यात्री भी मिल रहें:- चार जनपदों में लगे दो दिवसीय लाकडाउन का असर अब सम्पूर्ण उत्तराखण्ड पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। रोडवेज द्वारा समूचे प्रदेश में दो दिन बसों का संचालन बंद करने से तो यही लगता है। बता दें कि राज्य के देहरादून जिले में जहां रोडवेज के पांच डिपो है वहीं ऊधमसिह नगर में रोडवेज डिपो की संख्या चार है। जबकि राज्य के नैनीताल तथा हरिद्वार जिले में रोडवेज के तीन-तीन डिपो की बसें संचालित होती है। राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए भी अधिकांश बसें रोडवेज के इन्हीं पन्द्रह डिपो से चलती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि लाकडाउन के बाद दुबारा संचालित हो रही अधिकांश बसें भी इन्हीं जनपदों में है। वर्तमान में रोडवेज 200 रोडवेज बसों का संचालन कर रहा है जिनमें से करीब 160 बसें इन्हीं चार जनपदों से संचालित हो रही है। अब इन चारों जनपदों में दो दिवसीय लाकडाउन होने से न तो कोई रोडवेज की बस यहां से चल पाएगी और ना ही यात्रियों को लेकर यहां आ पाएगी। जिस कारण उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों ने समूचे प्रदेश में दो दिन रोडवेज बसों का संचालन न करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों से अन्य राज्यों में सफर के लिए और कितना करना होगा इंतजार?