शासन ने रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) की जिलाधिकारी (DM) आईएएस वंदना सिंह (Vandana Chauhan) को पद से हटाकर शासन स्तर पर किया संबद्ध..
उत्तराखण्ड शासन ने बीते गुरुवार को दो आईएएस महिला अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें रूद्रप्रयाग(Rudraprayag) जिले की वर्तमान जिलाधिकारी (DM) आईएएस वंदना सिंह चौहान(Vandana Chauhan) भी शामिल हैं। जिन्हें शासन ने अब अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। आईएएस वंदना का रूद्रप्रयाग से शासन स्तर पर तबादला होने के बाद एक बार फिर से ‘रूद्रप्रयाग का नया जिलाधिकारी कौन?‘ इस बात को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि शासन ने कुछ समय पहले रूद्रप्रयाग जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी आईएएस मंगेश घिल्डियाल को टिहरी गढ़वाल जिले में स्थानांतरित कर आईएएस वंदना सिंह चौहान को रूद्रप्रयाग जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया था। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को शासन स्तर पर तैनात महिला आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार से औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग, राजकीय मुद्रणालय रूड़की एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक खादी ग्रामोद्योग विभाग के दायित्व वापस ले लिए गए हैं। विदित हो कि आईएएस मनीषा पंवार वर्तमान में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें:- रुद्रप्रयाग की तीसरी महिला आईएएस डीएम होंगी वंदना, 24 साल में पा लिया था आईएएस का मुकाम
सरकारी आदेशों में ढील बरतना बताया जा रहा है तबादले का कारण, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से भी वापस लिए कई दायित्व:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड शासन ने रूद्रप्रयाग जिले की वर्तमान जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह तथा अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार के दायित्वों में गुरुवार को अचानक बदलाव कर दिया। जहां आईएएस वंदना को शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय से संबद्ध कर दिए हैं वहीं आईएएस मनीषा पंवार से कई विभागों के दायित्व वापस ले गए हैं। महिला आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में अचानक हुए बदलावों का कारण सरकारी आदेश में ढील बरतना बताया गया है हालांकि शासन स्तर से अभी इस विषय में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। चर्चा तो यह भी है कि मुख्यमंत्री के दोनों महिला आईएएस अधिकारियों से नाराज होने के कारण यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि आईएएस अधिकारियों की कार्यशैली और आदेशों को न मानने को लेकर इस सरकार में विधायकों और मंत्रियों ने पहले भी कई बार सवाल उठाए हैं। अब शासन स्तर से जारी इस आदेश के बाद रूद्रप्रयाग जिले को नया जिलाधिकारी मिलना शत प्रतिशत तय है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने पर DM वंदना चौहान ने कही सीधे कार्रवाई करने की बात