पहाड़ में तेंदुए का आतंक, मासूम बच्ची को बनाया अपना निवाला, झाड़ियों में मिला क्षत विक्षत शव, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की खबरें सुनने को मिलती रहती है ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां बीती शाम एक आदमखोर तेंदुए ने आठ वर्ष की मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया। काफी खोजबीन के बाद मासूम बच्ची का क्षत-विक्षत शव सोमवार सुबह घर के पास की झाड़ियों से बरामद हुआ। घटना से मासूम बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। घटना से डरे-सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को मां के हाथ से छीनकर उठा ले गया खूखांर तेंदुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बजेटी वार्ड के पाटा गांव निवासी पुष्कर के घर बीती शाम एक आदमखोर तेंदुआ घुस आया और घर में मौजूद पुष्कर की आठ वर्षीय बेटी रश्मि को मुंह में दबोचकर उठा ले गया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर सकते में आए परिजनों ने जब तेंदुए को रश्मि को जंगल की ओर ले जाते हुए देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिजनों ने आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुए का पीछा किया परंतु वह कहीं भी दिखाई नहीं दिया। रात भर बच्ची की खोजबीन करने के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह रश्मि का क्षत विक्षत शव घर के पास की झाड़ियों से बरामद हुआ, जिसे देखकर जहां रश्मि की मां बेसुध हो गई वहीं अन्य परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घास काटने गई महिला पर खूखांर तेंदुए ने किया हमला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव