रात में हैडफ़ोन में हुआ अचानक ब्लास्ट(Headphone Blast) कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत संजय शर्मा की हुई मौत
मोबाइल फटने से मौत होने की खबर तो आपने देश विदेशो में जरूर सुनी होगी। लेकिन उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक ऐसी खबर आ रही है जो बेहद आश्चर्यजनक है जी हाँ हरिद्वार में उद्यान विभाग में तैनात और वर्तमान में कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार का कार्य संभाल रहे कर्मचारी, हेडफोन फटने(Headphone Blast) से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरअसल संजय शर्मा रात को अपना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने ब्लूटूथ हेडफोन लगाया था। संदिग्ध परिस्थितियों में हेडफोन फट गया। बताते चलें कि हादसा जिला मुख्यालय रोशनाबाद की कोर्ट कालोनी में हुआ है। जहाँ संजय शर्मा सरकारी आवास में अपनी माँ और दो बच्चों के साथ रहते थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: काफलीगैर में दर्दनाक सड़क हादसा खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर निवासी संजय शर्मा हरिद्वार के उद्यान विभाग में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात थे। फिलहाल वह कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार के पद पर काम कर रहे थे। संजय शर्मा अपनी मां व दो बच्चों के साथ कोर्ट कालोनी के सरकारी आवास में रहते थे। उनकी पत्नी उनसे अलग रहती है। बात रविवार रात की है जब संजय शर्मा अपने कमरे में मोबाइल उपयोग कर रहे थे, जबकि उनकी मां व बच्चे बगल के कमरे में सो रहे थे। अचानक रात को टायर फटने जैसी आवाज सुनकर उनकी मां की आंख खुली। साथ ही आस-पास के लोग भी घरो से बाहर निकल आए। संजय शर्मा के कमरे में जाकर देखने पर वह लहुलुहान हालत में पड़े हुए थे। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने संजय शर्मा को मृत घोषित कर दिया। बांकी मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भयावह हादसा रोडवेज बस के अचानक हो गए ब्रेक फेल, बाल बाल बचे यात्री