Shobhana Pathak CHAMPAWAT PCS : चंपावत जिले की शोभना पाठक ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा , सेल्स टैक्स अधिकारी के पद पर चयनित होकर बढ़ाया परिजनों का मान…
Shobhana Pathak CHAMPAWAT PCS : उत्तराखंड के होनहार युवा तो प्रशंसा के काबिल हैं ही लेकिन यहाँ की होनहार बेटियां भी किसी से कम नही है। दरअसल वर्तमान समय मे प्रदेश की होनहार प्रतिभाशाली बेटियां अपनी कड़ी मेहनत और लगन के जरिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उच्च मुकाम हासिल कर रही है खासकर पीसीएस जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में भी बेटियों ने खूब सफलता के झंडे गाड़े हैं। जो वाकई में सरहाना के काबिल है। इसी बीच चंपावत जिले की शोभना पाठक ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सेल्स टैक्स अधिकारी का पद हासिल किया है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसी होनहार बेटियां आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनती हैं जो उन्हें उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।Shobhana Pathak banbasa Champawat
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के कार्की परिवार को बधाई, दोनों बेटों ने उत्तीर्ण की PCS परीक्षा एक साथ बने अफसर
Shobhana Pathak PCS result बता दें बीते बुधवार को यूकेपीएससी ने प्रोविंशियल सिविल सर्विस) परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर चुका है जिसमें कई सारी बेटियों ने सफलता हासिल की है। इसी बीच इस परीक्षा में चंपावत जिले के बनबसा के वार्ड नंबर 4 की निवासी शोभना पाठक ने सेल्स टैक्स अधिकारी का उच्च पद हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल शोभना पाठक ने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जवाहर नवोदय चंपावत से पूरी की है। तत्पश्चात उन्होंने B.Tech की शिक्षा द्वाराहाट के विपिन त्रिपाठी इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी से पूर्ण की जिसके चलते उन्होंने आवास में रहकर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करी और पीसीएस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सफलता के झंडे गाडे। बताते चलें शोभना पाठक के छोटे भाई शुभम पाठक जल सेना में तैनात है जबकि उनके दूसरे भाई अभय पाठक गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटेक कर रहे हैं। दरअसल शोभना पाठक के पिता नवल किशोर पाठक एक व्यापारी है जबकि शोभना की माता सावित्री पाठक गृहणी है। शोभना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है।
Shobhana Pathak sales tax officer