Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Singer Sandeep Sonu new kumaoni song Monti chacha released, Pawan Pahadi's brilliant performance rocked. Sandeep Sonu kumaoni song

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

पहाड़ी गैलरी

गायक संदीप सोनू का नया गीत हुआ रिलीज, पवन पहाड़ी और विसु रौतेला के शानदार अभिनय ने मचाई धूम

Sandeep Sonu Kumaoni Song: पहाड़ी शादी पर आधारित है गायक संदीप सोनू का यह नया गीत, विडियो में दिखने को‌ मिली है पहाड़ी रीति रिवाजों एवं संस्कृति की झलक….

काफी लंबे समय से उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपनी खास पहचान बनाने के साथ ही अपनी विशेष छवि रखने वाले युवा गायक संदीप सोनू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी मधुर गायकी में क‌ई सुपरहिट गीत देकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले गायक संदीप का एक और नया गीत ‘मोंटी चचा’ बीते दिनों उनके आफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है। हमेशा की तरह संदीप के इस गीत में भी पहाड़ के रीति रिवाजों एवं संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज एक दिन के भीतर जहां इस गीत को 70 हजार से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है वहीं सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफॉर्म पर इसके रील्स, शाट्स भी लोगों द्वारा खासे शेयर किए जा रहे हैं।
(Sandeep Sonu Kumaoni Song)
यह भी पढ़ें- दक्ष कार्की फिर से अपने गीत “अल्मोड़ा में घर छू तेरो रानीखेता में पिछाण तेरी” से छा गया

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में गायक संदीप ने गीत के शीर्षक के विषय में बताया कि लेखक के विचारों में मोंटी चचा की छवि काल्पनिक नहीं बल्कि वास्तविक है। जी हां.. मोंटी चचा, गांव का ही एक ऐसा व्यक्ति है जो बहुत हंसी मजाक वाला है और सबको हंसाता गुदगुदाता रहता है। इस पूरे गीत में मोंटी चचा एक डीजे वाले हैं जिनसे बार-बार अपने पसंद की गीत लगाने के लिए हर कोई जिद करता है। इसके साथ ही गीत में पुरानी शादी की परंपराओं की भी एक खूबसूरत झलक बहुत सी जगह देखने को मिली है। इसके अतिरिक्त इस गीत में जो सबसे खास बात देखने को मिलती है, वह है- गांव में लोगों के बीच एकता अर्थात पहले के समय में शादी विवाह में कैसे लोग एक दूसरे की मदद करते थे इस बात को गीत में काफी अच्छे ढंग से प्रदर्शित किया गया है।
(Sandeep Sonu Kumaoni Song)
>यह भी पढ़ें- लोकगायक गोविंद दिगारी और गायिका खुशी जोशी के नए गीत ने मचाई धूम, देखें वीडियो

गायक संदीप ने कोटगाड़ी ग्राम सभा के समस्त लोगों सहित लोकगायक कृष्ण सिंह कार्की एवं पामती गांव के ग्राम प्रधान नरेश कुमार का जताया विशेष आभार:-

बता दें कि गायक संदीप के साथ ही गायिका कमला जगेतिया की मधुर आवाज़ जहां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है वहीं पहाड़ी हास्य कलाकार पवन पाठक यानि पवन पहाड़ी के साथ विशु रौतेला, अजय प्रसाद, रश्मि चंद और नीरू बोरा का बेहद शानदार अभिनय गीत के विडियो में चार चांद लगा रहा है। इसके अतिरिक्त इस गीत के बोल दयाल जगेतिया ने लिखे हैं जबकि संगीतकार नीतेश बिष्ट ने अपने मनमोहक संगीत से गीत को और भी अधिक खूबसूरत बना दिया है। गीत को दीपक पुल्स ने निर्देशित किया है तथा वीडियोग्राफी अमन पोखरियाल ने की है। विडियो में मोंटी चचा की भूमिका भूपेंद्र मनोला ने निभाई है जबकि वीरू के रूप में आशीष नजर आए हैं। विडियो की शूटिंग पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील के कोटगाड़ी क्षेत्र के पामती गांव में की गई है। बताते चलें कि गायक संदीप ने शूटिंग में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए लोकगायक कृष्ण सिंह कार्की एवं पामती गांव के ग्राम प्रधान नरेश कुमार के साथ ही मदन गोनिया, सुनील कुमार एवं कोटगाड़ी ग्राम सभा के समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया है।
(Sandeep Sonu Kumaoni Song)




यह भी पढ़ें- पहाड़ की वादियों में लोगो के तालियों के गड़गड़ाहट के बीच गूंज उठी दक्ष कार्की की मार्मिक आवाज

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top