Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand: Skeleton of missing married woman Saraswati Devi of Tehri Garhwal found in forest, family fears murder tehri garhwal sarswati devi

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

टिहरी गढ़वाल: लापता विवाहित महिला का कंकाल मिला जंगल से परिजनों को हत्या की आशंका

Tehri Garhwal Sarswati Devi: 50 दिन से लापता विवाहिता सरस्वती देवी का शव मिला गांव के पास के जंगल से

उत्तराखंड में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं जहां एक और पौड़ी गढ़वाल की अंकिता हत्याकांड से लोगों में आक्रोश है वही फिर एक खबर टिहरी गढ़वाल से सामने आ रही है। जहां बीते 50 दिन से लापता विवाहिता का कंकाल गांव के पास के जंगल से बरामद हुआ है।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजस्व विभाग कंड़ीसौड़ की टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच करना शुरू कर दी है। बता दे कि महिला की पहचान महिला के कपड़ों से की गई। वही मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका का आरोप लगाया है। (Tehri Garhwal Sarswati Devi)
यह भी पढिए:
हमेशा के लिए विदा हुई अंकिता, छोड़ गए बड़े सवाल, ऐसी क्या मजबूरी सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि बीते 5 अगस्त को टिहरी की कंड़ीसौड़ तहसील के नगुन पट्टी जामणी गांव की 27 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी गब्बर सिंह घर से अचानक गायब हो गई जिसकी सूचना गब्बर सिंह ने अपने ससुराल वालों को दी और उसकी खोजबीन करने के लिए कहा। इसके बाद सरस्वती देवी के पिता एवं रिश्तेदार 6 अगस्त को बेटी के ससुराल जामणी गांव पहुंचे। मायके पक्ष के लोगो ने तहसील पहुंचकर सरस्वती की हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज करवाने की बात कही।बता दे कि मृतका सरस्वती देवी निवासी सिंजल तहसील धनौल्टी जिला टिहरी गढ़वाल का विवाह गब्बर सिंह ग्राम जामणी तहसील कंड़ीसौड़ जिला टिहरी गढ़वाल ढाई साल पूर्व 2019 अक्टूबर को हुआ था। वही मृतका सरस्वती देवी के पिता विजयपाल ने महिला के ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता का कहना है कि मृतका सरस्वती चार महीने की गर्भवती थी।सरस्वती देवी बीते 9 जुलाई 2022 को नाराज होकर अपने मायके आई थी।

उन्होंने पति गब्बर सिंह के द्वारा बेटी के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। मामले की जांच के लिए पुलिस मायके वालों के साथ 21 सितंबर को जामणी गांव पहुंची और गांव के आसपास खोजबीन की लेकिन सरस्वती का कुछ पता नहीं चला सका। इसके बाद पास के जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला ने जंगल में एक महिला के कंकाल दिखने की सूचना ग्रामीणों को दी।जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर महिला के कंकाल को कब्जे में लिया तथा इसकी शिनाख्त महिला के कपड़ों के आधार पर सरस्वती देवी पत्नी गब्बर सिंह निवासी जामणी तहसील कंड़ीसौड़ टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। दोनों पक्षों की मौजूदगी में शव का पंचयातनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए नई टिहरी ले जाया गया।
यह भी पढिए:विडियो: आखिरकार पिता की अपील पर माने लोग, अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ अंकिता का शव

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top