विडियो: आखिरकार पिता की अपील पर माने लोग, अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ अंकिता का शव
By
Ankita bhandari Srinagar News: आखिरकार अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ अंकिता का शव, पिता के समझाने पर मानी आक्रोशित भीड़…
प्रदेश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में इस वक्त की बड़ी खबर श्रीनगर से सामने आ रही है जहां भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित शवगृह से एनआईटी घाट ले जाया जा रहा है। बता दें कि सुबह से ही भारी जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासन को इस दिशा में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हत्यारों को फांसी देने सहित चार मांगो को लेकर सड़क पर उमड़े जनसैलाब को मनाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम रहा।
(Ankita bhandari Srinagar News)
आखिरकार अभी कुछ ही समय पहले अंकिता के पिता की अपील करने के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ। जिसके बाद लोग अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं। जिसके बाद मृतका के शव को क्षीनगर स्थित शवगृह से एम्बुलेंस में रखकर एनआईटी घाट ले जाया जा रहा है। जहां अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
(Ankita bhandari Srinagar News)
