बॉलीवुड फिल्म लैला मजनू में लीड रोल में नजर आएँगी उत्तराखण्ड की तृप्ति डिमरी
अगर भारतीय सिनेमा की बात करे तो आपको 1953 से लेकर 1976 के दौर की बहुत सारी फिल्मे लैला मजनू नाम की मिल जाएँगी लेकिन पुरानी कहानी को नए अंदाज में लोगों के सामने लाने वाली फिल्म लैला मजनू जरूर धमाल मचाने वाली है, जी हां मचाये भी क्यों ना इस फिल्म में उत्तराखण्ड की गढ़वाली लड़की लीड रोल की अभिनेत्री जो है।
आइए जाने ये पहाड़ी लड़की सिल्वर स्क्रीन तक कैसे पहुंची , तृप्ति दिल्ली के एक यू-ट्यूब चैनल के लिए काम करती थीं, साथ ही एक एजेंसी के लिए मॉडलिंग भी करती थीं। एक दिन उन्हें उनकी एजेंसी ने स्क्रिप्ट भेजी। अगले दिन शाजिद अली से मुलाकात हुई और उन्हें लीड के लिए चुन लिया गया। वह अपने को बहुत लकी मानती है कि बेहद जल्द इतना बड़ा बैनर मिल गया। अब बालाजी के साथ ही कांट्रेक्ट साइन किया है।’
फोटो स्रोत
यह भी पढ़े–भग्यानी बो- ऐसा पहाड़ी गीत उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के बीच जो दिल छू जाए
तृप्ति डिमरी का उत्तराखण्ड से लगाव – तृप्ति मूल रूप से गढ़वाल के गौचर स्थित नाग गांव की मूल निवासी हैं। तृप्ति कहती है कि उत्तराखंड में टैलेंट की कमी नहीं है आज उत्तराखण्ड के कलाकार देश विदेशो में अपनी प्रतिभाएं दिखा रहे है। वैसे तृप्ति का जन्म और परवरिश दिल्ली की है, लेकिन उन्हें उत्तराखंड से बेहद लगाव है और वो तो यह भी कहती है अगर कुमाऊंनी और गढ़वाली फिल्म से ऑफर आएगा तो मैं जरूर करना चाहूंगी। तृप्ति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज से बीए आनर्स किया है। उनके पिता एयर इंडिया में हैं और माता गृहिणी हैं। इस से पहले वह 2017 में वह अपने गांव गढ़वाल (नाग) आई थीं। सबसे मजेदार बात तो ये है की पहाड़ी लड़की अभिनेत्री होने के साथ साथ इस फिल्म के एक गाने ‘गई काम से ये लड़की’ को द्वाराहाट के देव नेगी ने गाया है। उत्तराखण्ड के लोगो को इस फिल्म में अपने पहाड़ के युवा अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़े–उत्तराखण्ड की बेटी उन्नति जोशी बनी इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में सेलिब्रेटी
क्या है फिल्म की कहानी – लैला मजनू’ की कहानी कश्मीर के रहने वाले कैस भट्ट (अविनाश तिवारी) और लैला (तृप्ति डिमरी) की है। बता दे की लैला-मजनू में उनका किरदार एक कश्मीरी लड़की का है। कैस के पिता बहुत बड़े बिज़नसमैन हैं और लैला के पिता से उनका छत्तीस का आंकड़ा है। इस दुश्मनी के बीच जब कैस और लैला की लव स्टोरी शुरू होती है हॉल में बैठे दर्शक उसी वक्त आसानी से अंदाज लगा लेते हैं कि आगे चलकर यह लव स्टोरी किस ओर करवट लेने वाली है। जाहिर है इन दोनों की फैमिली को उनका यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं, लेकिन कैस और लैला फैमिली की परवाह किए बिना एक-दूसरे से मिलते हैं और उनका प्यार परवान चढ़ता जाता है। एक दिन जब इनका सामना अपनी-अपनी फैमिली से होता है तो लैला-मजून की यह लव स्टोरी किस मोड़ पर पहुंच जाती है और इस लव स्टोरी का अंत क्या होता है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी ही पड़ेगी।
Content Disclaimer