uttarakhand vehicle accident: घर का इकलौता चिराग था मृतक मासूम, हादसे से सदमे में परिजन..
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद हादसे की खबर आ रही है जहां दो साल के मासूम बच्चे की गाड़ी की चपेट (uttarakhand vehicle accident) में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हैं। बच्चे के माता-पिता की आंखों से तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बताया गया है कि हादसे के वक्त मृतक बालक खेल रहा था, तभी अचानक गाड़ी के पिछले हिस्से की चपेट में आकर वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया, परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पूरे क्षेत्र में आज इसी हादसे की चर्चा हो रही है, घटना को सुनकर हर किसी की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पकड़े गए स्मैक तस्कर और चोर निकले कोरोना पोजिटिव, पुलिस में मचा हड़कंप
थापला गांव के ग्राम प्रधान का बेटा था मृतक बच्चा, घटना की खबर से पूरे गांव में पसरा मातम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के कालाढूंगी रोड में स्थित थापला गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा (uttarakhand vehicle accident) हो गया। बताया गया है कि थापला गांव की ग्राम प्रधान माया नेगी पत्नी दीपक का दो वर्षीय पुत्र देबू रोजाना की तरह अपने चाचा की गाड़ी के आसपास खेल रहा था। तभी अचानक ड्राइवर ने देबू को देखें बिना गाड़ी बैक की तो गाड़ी के पिछले हिस्से से टकराकर देबू जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। बच्चे के बेहोश होने से परिजनों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर बीडी पांडेय अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक बालक ग्राम प्रधान की इकलौती संतान था। इकलौते बेटे की मौत की खबर से जहां मृतक बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं इस दर्दनाक वाकए को सुनकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से पहाड़ सवारी लाया चालक ही निकला कोरोना संक्रमित, जिला प्रशासन महकमे में