Uttarakhand weather update today : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, हरिद्वार व उधम सिंह नगर जिले में कोहरे की आशंका…
Uttarakhand weather update today उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन मौसम करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर चलने से कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है जबकि कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि पर्वतीय इलाकों समेत मैदानी इलाकों में दिन के समय चटक धूप खिल रही है। वहीं बीते मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया था जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया गया था। गौर हो कि प्रदेश के उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला है जिसके चलते 31st व न्यू ईयर पर बर्फबारी वाले स्थान पर पर्यटकों का जन सैलाब भारी मात्रा में उमड रहा है ।
Uttarakhand weather alert today बता दें उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड रही है जबकि निचले इलाकों में भी ऐसा ही कुछ आलम देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदेश के कई सारे इलाके ऐसे भी है जहां पर सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विज्ञान ने बीते मंगलवार को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे व छाने की आंशका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया था हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया था। वही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में कोहरे छाने से रात के समय ठंड का आलम देखने को मिल रहा था हालांकि पर्वतीय इलाकों समेत मैदानी इलाकों में भी दिन के समय धूप खिल रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 21.1 डिग्री दर्ज किया गया जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान 3 डिग्री अधिक के साथ 9.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं अन्य जिलों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।