उत्तराखण्ड: 10 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
By
Uttarakhand weather Rain alert: मैदानी क्षेत्रों में भी मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, गर्जन के साथ कहीं-कहीं हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश….
Uttarakhand weather Rain alert
उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 2 दिन मौसम के बड़े करवट लेने की संभावना व्यक्ति की गई है। जी हां मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार पर्वतीय जिलों में 22 और 23 मई को उत्तरकाशी, टिहरी , देहरादून, पौड़ी , रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल पिथौरागढ़ तथा अल्मोड़ा और चंपावत में गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड के मैदानी जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा तथा तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही 22 मई से 24 मई तक मौसम विभाग द्वारा चारों धामों में हल्की बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सात जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग का अलर्ट जारी
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने पिछले 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसके चलते मैदानी क्षेत्रों में लू चलने का भी अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि यदि पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश होते रहे तो मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी
यह भी पढ़ें- uttarakhand temperature in may: उत्तराखण्ड में पारा पहुंचा 41 पार कब मिलेगी राहत