Uttarakhand weather Update today: उत्तराखंड मे एक बार फिर से मौसम लेगा करवट , बारिश आंधी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट…………
Uttarakhand weather Update today: उत्तराखंड में बीते बुधवार को मैदानी व पहाड़ी जिलों मे हुई बारिश से मौसम ठण्डा होने के साथ- साथ सुहाना हुआ है जिसके चलते गर्मी झेल रहे सभी प्रदेशवासियों को कुछ हद तक भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब उत्तराखंड मे अगले 24 घण्टों में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेशभर में झमाझम बारिश के साथ ही अधिकांश जिलों में 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने समेत बिजली चमकने की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की गई जिंदगी
Uttarakhand Weather Forecast प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम फिर से बदलने वाला है। दरअसल मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेशभर में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है साथ ही अधिकांश जिलों में 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही बिजली चमकने की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6 जून को राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों पर तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक बारिश होने की वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Sahastra Tal trek accident: उत्तराखंड सहस्त्रताल पर 9 ट्रैकर्स की गई जान
इन जिलों मे मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट:-
uttarakhand weather news उत्तराखंड के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है जबकि देहरादून में अगले दो दिन तक बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीव्र बौछार अधड समेत ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड के इन जिलों में 6 जून तक आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी
बीते बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि टिहरी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा इसी के साथ अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।