उत्तर प्रदेश: बस में लगी भीषण आग, 20 की मौत, चारो तरफ मची अफरा तफरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर घिलोई के पास पर बीते शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस की कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में इतनी भयंकर आग लग गई कि उसने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बताया गया है हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे। दर्दनाक हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन इस विकराल अग्निकांड में वही बच पाए जिन्होंने फुर्ती से स्वयं को आग की लपटो से बाहर निकाला। घायलों का कहना है कि स्लीपर में बैठे हुए अधिकांश यात्री आग की लपटो की भेंट चढ़ गए। मृतकों की संख्या की ही जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है परन्तु यह 20 से अधिक बताई गई है।हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर भयंकर जाम लग गया। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे काबू पाया। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए अफसरों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया है