उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) गुरुवार से बढ़ाएगा अंतराज्यीय बस (interstate bus) सेवाओं का दायरा, यूपी, राजस्थान के बाद अब हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए भी संचालित होंगी रोडवेज बस..
अनलाक-5 के दौरान अंतराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) अब धीरे-धीरे दूसरे राज्यों के लिए अपनी सेवाएं बढ़ा रही हैं। जी हां.. उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद अब उत्तराखंड रोडवेज गुरुवार से हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए भी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें इन राज्यों में संचालित होने के साथ ही इन राज्यों की संबंधित रोडवेज बसें भी उत्तराखण्ड आ सकेगी। रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन, पेप्सू सड़क परिवहन निगम पटियाला पंजाब, हरियाणा राज्य परिवहन और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने अपने राज्य में अंतर्राज्यीय बस (interstate bus) संचालन की अनुमति दे दी है। जिसके बाद गुरुवार से उत्तराखंड रोडवेज की बसें यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर इन सभी राज्यों के लिए बस सेवाओं का संचालन शुरू करेगा। सबसे खास बात तो यह है कि बसों का संचालन पूर्व निर्धारित समय सारिणी के हिसाब से होगा। बता दें कि अभी तक केवल उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए ही उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों का संचालन किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- 20 अक्टूबर से फिर थमेगें उत्तराखण्ड रोडवेज के पहिए, कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान
पहले चरण में किया जाएगा केवल 100-100 बसों का संचालन, संबंधित राज्यों की रोडवेज बसें भी आएंगी उत्तराखण्ड:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार से उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के लिए शुरू होने जा रहा है। उत्तराखण्ड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने इस संबंध में सभी डिपो सहायक महा प्रबंधकों को पत्र भी जारी कर दिया है। हालांकि अभी चारों राज्यों के साथ 100-100 बसों के संचालन की अनुमति मिली है। पत्र में कहा गया है कि गुरुवार से रोडवेज की बसें हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला, मनाली तथा पौंटा एवं पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर और जालंधर के साथ ही हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, हिसार, कैथल व अंबाला के लिए संचालित होंगी। इसके साथ ही चंडीगढ़ के लिए भी उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें देहरादून आईएसबीटी, कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश डिपो के अलावा कुमाऊं के विभिन्न डिपो से भी संचालित की जाएगी। त्योहारी सीजन में इन राज्यों के लिए बस सेवाओं को संचालित करने से जहां यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी वहीं उत्तराखण्ड रोडवेज की आय में भी इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड से जयपुर के लिए दो जगहों से रोडवेज की बसें हुई चालू