राज्य (Uttarakhand) के वाशिंदों के लिए खुशखबरी, हल्द्वानी में बनेगा 500 बेड का कोरोना (Covid Bed) अस्पताल
वैश्विक महामारी कोरोना के लगातार बढ़ते कहर से समूचे देश के साथ ही प्रदेश में भी स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी है। कहीं बेड नहीं मिल रहे हैं तो कहीं मरीजों और उनके तीमारदारों को वेंटिलेटर और आक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में समूचे उत्तराखंड के लिए एक सुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील से आ रही है जहां जल्द ही पांच सौ बेड का एक और कोविड अस्पताल बनेगा। बताया गया है कि पांच सौ बेड का यह नया कोरोना अस्पताल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से बनेगा। जिसके लिए डीआरडीओ की टीम गुरुवार को सुशीला तिवारी अस्पताल और स्वामी राम कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण करने आ रही है।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को दी मंजूरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में डीआरडीओ के सहयोग से पांच सौ बेड का एक नया कोरोना अस्पताल बनने जा रहा है। यह सर्वविदित है कि कुमाऊं मंडल का सर्वाधिक भार हल्द्वानी पर ही है। पर्वतीय जिलों से मामूली-सी बीमारी पर भी लोगों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता है। वर्तमान परिस्थितियों में तो हल्द्वानी की स्वास्थ्य सेवाओं के हालात भी बहुत बुरे हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के कारण जहां सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी 425 बेड कोविड मरीजों से फुल हो चुके हैं वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में प्रशासन लगातार डीआरडीओ से संपर्क कर पांच सौ बेड के नए अस्पताल को बनाने की बात कर रहा है। बताया गया है कि प्रशासन की कोशिश कामयाब भी हो चुकी है। गुरुवार को डीआरडीओ की टीम हल्द्वानी का मुआयना कर भूमि चयनित कर लेगी। मिल रही जानकारी के अनुसार इस नए अस्पताल में सभी बेड ऑक्सीजन प्वाइंट से लैस होंगे।
यह भी पढ़ें- राज्य के सात शहरों में लगा एक हफ्ते का पूर्ण लाकडाउन, अच्छे से पढ़ लीजिए गाइडलाइन