राज्य (Uttarakhand) में तेजी से बढ़ता जा रहा है कोरोना (Corona) का कहर, संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित देहरादून (Dehradun) जिले ने मुम्बई को भी छोड़ा पीछे
देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में भी अब वैश्विक महामारी कोरोना अपना कहर बरपाने लगी है। पहले से ही चरमराई हुई उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति कोरोना (Corona) के कारण और भी अधिक भयावह होती जा रही है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोज नए-नए रिकार्ड बना रहा है जो सरकार के साथ ही आम जनमानस को भी चिंता में डाल रहा है। सबसे बुरा हाल राजधानी देहरादून (Dehradun) का है जहां तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों ने महाराष्ट्र के मुंबई शहर को भी पीछे छोड़ दिया है। मुम्बई देश का वह शहर है जो लगातार देश के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में सामने आया है। मुंबई के बाद अब देहरादून में भी कोरोना की स्थिति लगातार भयावह रूप लेती जा रही है। बीते रोज ही यहां कोरोना के 3979 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 83 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी का निधन
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य का देहरादून जिला देश में कोरोना के एक नए हॉट स्पॉट के रूप में तेजी से उभर रहा है। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण देहरादून जिला देश के टॉप-10 संक्रमित वाले जिलों में शामिल हो गया। स्थिति लगातार भयावह होती जा है बावजूद इसके राज्य सरकार सख्त कदम उठाने से परहेज़ कर रही है। मुंबई जैसे कोरोना के हॉट स्पॉट शहरों में जहां इन दिनों संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा संबंधित राज्य सरकारों द्वारा की गई है वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में मुंबई, श्रीनगर, चंडीगढ़, गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों को पछाड़ने वाला देहरादून इसके उलट अभी भी कोरोना कर्फ्यू के भरोसे है। जिसके अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिले हैं और न ही यह संक्रमण की रफ्तार रोकने में मददगार साबित हुआ है। इसके उलट कोरोना कर्फ्यू के दौरान मामलों में तेजी जो देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियो की बैठक में आज होगा फैसला</a>