पहाड़ में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का आतंक, अब पिथौरागढ़ में आदमखोर तेंदुए ने बनाया ढाई साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला (Tendua Attack)..
राज्य में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है जहां एक आदमखोर तेंदुए ने ढाई साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला (Tendua Attack) बना लिया। बताया गया है कि तेंदुआ बच्ची को मां के हाथ से छीनकर ले गया। इस दुखद घटना के बाद से जहां मृतक मासूम बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी दहशत का माहौल है। दहशतगर्द ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर तेंदुए को पकड़ने या उसे मारने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में तेंदुए का आतंक, 13 वर्षीय किशोरी को बनाया अपना निवाला, मिला क्षत विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के जरमाल गांव के छाता तोक में बीती शाम एक आदमखोर तेंदुए ने एक ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को उस समय अपना निवाला बना लिया जब वह अपनी मां के साथ पानी भरकर घर को लौट रही थी। बताया गया है कि नेपाल मूल के रहने वाले विकास बहादुर थापा लीसा निकालने का काम करते थे। वह अपने परिवार के साथ गांव में ही रहते थे। बीती शाम जब वह अपनी पत्नी सरिता देवी और ढाई वर्षीय मासूम बच्ची रिया के साथ पानी लेकर घर को लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर तेंदुए ने रिया पर हमला कर दिया। इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते तेंदुआ बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गया। घटना के बाद से मृतक बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : गांव के भूमियादेव मंदिर जाती महिला को तेंदुए ने उतारा मौत के घाट