Kushinagar incident: हल्दी रस्म अदायगी के दौरान दौरान हुआ भीषण हादसा, कुएं का स्लैब टूटने से 30 लोग गिरे कुएं में, मातम में बदली खुशियां….
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर क्षेत्र से भीषण हादसे की खबर आ रही है जहां हल्दी रस्म (मटकोड़) अदायगी के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से 30 लोग कुएं में गिर गए। इस भयावह हादसे में जहां नौ मासूम बच्चों समेत 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप घायल बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब हल्दी रस्म समारोह में शामिल ये सभी लोग डांस कर रहे थे। घटना से जहां पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है वहीं परिवार की शादी की खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
(Kushinagar incident) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में सनसनीखेज वारदात, तीन साल के मासूम को उसके पिता ने ही उतारा मौत के घाट
इस भीषण हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पक्ष-विपक्ष के सभी छोटे बड़े नेताओं ने दुःख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। 9 मृतकों की हुई पहचान, ये है शामिल:-
1- पूजा यादव (20) पुत्री बलवंत
2- शशिकला (15) पुत्री मदन
3- आरती (13) पुत्री मदन
4- पूजा चौरसिया (17) पुत्री राम बड़ाई
5- ज्योति चौरसिया(10) राम बड़ाई
6- मीरा (22) पुत्री सुग्रीव
7- ममता (35) पत्नी रमेश
8- शकुंतला (34) पत्नी भोला
9-परी (20) पुत्री राजेश
10- राधिका (20) पुत्री महेश कुशवाहा
11- सुंदरी (9) पुत्री प्रमोद कुशवाहा
दो अन्य मृतक महिलाओं की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
(Kushinagar incident)
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath extends condolences to the family of those who lost their lives after accidentally falling into a well during a wedding function in Kushinagar, yesterday night.