दुखद: आर्मी कैंप में भारी भूस्खलन, अभी तक 7 जवान शहीद, 55 जवानों सहित कई लापता
Published on
By
बरसात का मौसम शुरू होते ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी प्राकृतिक आपदाएं कहर बरपाने लगी है। ऐसी ही दुखद खबर आज मणिपुर से सामने आ रही है जहां नोनी जिले में स्थित टेरिटोरियल आर्मी कैंप में हुए भूस्खलन से कई जवान मलबे के ढेर में समा गए है। घटना की खबर से जहां पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वहीं समूचे देश में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं पुलिस प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जो अभी भी जारी है। अभी तक मिल जानकारी के मुताबिक 7 जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि 55 जवानों सहित कई अन्य लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं 19 लोगों को मलबे के ढेर से निकालकर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Manipur Landslide)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : ग्राम प्रधान के पति की गधेरे में बहने से मौत, खबर लगते ही परिवार में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर के नोनी जिले में टुपुल यार्ड रेलवे स्टेशन के पास स्थित प्रादेशिक सेना के कैंप में हुए भारी भूस्खलन से कई जवानों सहित अन्य लोग मलबे के ढेर में दब गए हैं। बताया गया है कि ये आर्मी कैंप, जिरीबाम को इंफाल से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन निर्माण की सुरक्षा पर लगे 107 जवानों के लिए बनाया गया था। जिनमें से कई जवान इस भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं । इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित पक्ष विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने दुःख जताया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सूचना मिलने के तुरंत घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है। दोनों ही नेताओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता कर हालात का जायजा लिया है।
(Manipur Landslide)
Aman Jaiswal TV actor: सड़क हादसे का शिकार हुए 23 वर्षीय एक्टर अमन जायसवाल, परिजनों को...
8th pay commission news : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से मिलने जा...
Harsha Richhariya Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ मेले में खूबसूरत साध्वी, लोगों का ध्यान अपनी ओर कर...
Chhattisgarh Naxalite attack today : बीजापुर में सुरक्षा बलों की गाड़ी पर नक्सलियों ने किया हमला,...
HMPV virus cases in India : भारत में HMPV ने दी दस्तक, 2 केस आए सामने,...
HMPV virus in hindi : देश दुनिया में पनप रहा नया वायरस, क्या फिर से बन...