Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Champawat news: Missing daughter Nisha Bohra found safe, family members said thank you.

उत्तराखण्ड

चम्पावत

चंपावत: सकुशल मिली गुमसुदा बेटी निशा, परिजनों ने दिया पुलिस और शेयरकर्ताओ को धन्यवाद

Champawat Missing Nisha Bohra: रंग लाई देवभूमि दर्शन की मुहिम, सकुशल घर पहुंची निशा, आप सभी शेयरकर्ताओं का धन्यवाद…

जहाँ सोशल मीडिया के अपने कई नुकसान है वही इसके कुछ फायदे भी लेकिन आज उन परिजनों के लिए यह इतना सशक्त माध्यम और कारगार सिद्ध हुआ जो अपने गुमसुदा बच्ची के लिए थक–हार कर पुलिस के साथ ही सोशल मीडिया पर आम जनता मदद की गुहार लगा रहे थे। जी हां.. बात हों रही है चंपावत जिले की रहने वाली 7वीं कक्षा की लापता छात्रा निशा बोहरा की, जो शनिवार सुबह सकुशल मिली ग‌ई है। गौरतलब है कि मूल रूप से चंपावत जिले के खर्ककार्की गांव निवासी कुंदन सिंह की सातवीं कक्षा मे पढने वाली पुत्री निशा बोहरा बीते शुक्रवार को अचानक से लापता हो गई थी।
(Champawat Missing Nisha Bohra)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: 7वी कक्षा की छात्रा निशा लापता, शेयर करें बच्ची को ढूंढने में परिजनों की मदद करें

बता दें कि अपने सभी नाते-रिश्तेदारों तथा निशा के सभी दोस्तों से बात करने तथा बेटी की काफी खोजबीन के बाद भी जब निशा का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताते चलें कि पुलिस द्वारा देर रात तक उसकी खोजबीन की गई। वही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई जिसमे खटकना पुल स्थित एक सीसीटीवी कमैरे में करीब डेढ़ बजे वह जिला अस्पताल की ओर जाते हुए नजर आई थी। परिजनों व परिचितो द्वारा रात भर उसकी तलाश की गई। शनिवार की सुबह गुमशुदा छात्रा के परिजनों को कफलांग स्थित कपलेश्वर मंदिर से फोन आया कि उनकी बेटी यहां मंदिर में है। इस पर परिजन वहां पहुंचे और बेटी को सकुशल पाकर राहत की सांस ली। पूछताछ मे निशा ने बताया कि उसकी किसी बात को लेकर अपनी दीदी से कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज होकर वह कपलेश्वर मंदिर चली गई।
(Champawat Missing Nisha Bohra)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं के बाद अब गढ़वाल से दो लड़कियां हुई गुमशुदा, कुल केस हुए 7

निशा की सकुशल वापसी पर परिजनों ने पुलिस और सभी शेयरकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। विदित हो कि निशा की तलाश के लिए देवभूमि दर्शन पर बीते रोज एक गुमसुदा खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमे आम जनता से ”शेयर करे और बच्ची को ढूढ़ने में परिजनों की मदद करे” नाम से पोस्ट को शेयर करने की अपील की गई थी। और यह आप सभी की मेहनत का ही निकला है कि आज एक मासूम बच्ची सकुशल अपने घर पहुंच ग‌ई है। इसके लिए देवभूमि दर्शन भी आप सभी शेयरकर्ताओं का आभार व्यक्त करता है।
(Champawat Missing Nisha Bohra)



यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ से गुमशुदा हुई थी किशोरी, पुलिस ने कलकत्ता से की बरामद, मिली बड़ी सफलता

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top