Connect with us
National news: three Indian army soldiers martyred on the Jammu and Kashmir LoC border. Indian army jammu kashmir

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

देश के लिए दुखद खबर: बार्डर पर शहीद हुए सेना के तीन जवान, दौड़ी शोक की लहर

जम्मू कश्मीर बार्डर से समूचे देश के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गश्त के दौरान गहरी खाई में समा जाने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। जिनमें 01 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) भी शामिल हैं। बताया गया है कि यह दर्दनाक हादसा कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घटित हुआ है। सेना के अधिकारियों की ओर से जारी आधिकारिक बयान में घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया है शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- जोशीमठ: बड़ी कश्मकश में यह परिवार, घर हुआ तबाह, पर कुल देवी नहीं है शिफ्ट होने को तैयार

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान बार्डर पर सेना जवानों की एक टुकड़ी बीते रोज गश्त पर थी। इसी दौरान जेसीओ और दो अन्य रैंक के जवान बर्फीले रास्ते पर फिसलकर गहरी खाई में गिर ग‌ए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। बता दें कि शहीद हुए जवानों के नाम सौविक हाजरा, मुकेश कुमार और मनोज लक्ष्मण राव है। तीनों शवों को 168 एमएच द्रुगमुल्ला भेजा गया है। इस संबंध में श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स द्वारा जारी ट्वीट में कहा गया है कि, “एक नियमित ऑपरेशंस टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो ओआर का दल गहरी खाई में गिर गया। रास्ते पर बर्फ गिरी हुई थी। तीनों जवानों का शव बरामद कर लिया गया है।”

यह भी पढ़ें- हमें फर्क नहीं पड़ता: मचेगी तबाही डूब जाएगा शहर जोशीमठ को अब कोई नहीं बचा सकता

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!