Manoj Arya New song: मनोज आर्या का नया गीत हुआ रिलीज, गणेश भट्ट का शानदार अभिनय आया सामने…
अपनी चुलबुली बातों से लोगों को गुदगुदाने वाले पहाड़ी हास्य कलाकार गणेश भट्ट एक बार फिर कुमाऊनी गीत में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां… बात हो रही है यूट्यूब पर शनिवार को रिलीज हुए नए कुमाऊनी गीत ‘लागछै पहाड़न’ की। बता दें कि इस गीत के बोल जहां विक्रम नेगी द्वारा लिखे गए हैं वहीं गीत को गायक मनोज आर्या ने अपनी मधुर आवाज दी है। इसके अतिरिक्त हमेशा की तरह सुप्रसिद्ध संगीतकार अशीम मंगोली साहब ने एक बार फिर अपने मनमोहक संगीत का जलवा बिखेरा है वहीं विक्रम नेगी और गणेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस गीत को ए1 म्यूजिक फैक्ट्री में रिकॉर्ड किया गया है।
(Manoj Arya New song)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत होली पर खूब थिरके क्रीम पाउडरा गीत में देखें वीडियो
बात अगर गीत के विडियो की करें तो विडियो में जहां गणेश भट्ट के साथ कामाक्षी बोराई और विक्रम नेगी तथा नीरू बोला की जोड़ी को बेहद खूबसूरत अभिनय देखने को मिला है। वहीं इसे हवालबाग अल्मोड़ा की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। यूट्यूब के साथ ही सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गणेश भट्ट एवं उनके साथियों द्वारा अभिनीत इस गीत को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। पहाड़ी दिलदार म्यूजिक यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है महज चंद घंटों के भीतर जहां इसे 4 हजार से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है वहीं अधिकांश दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है।
(Manoj Arya New song)
यह भी पढ़ें- patwari Song Rohit Chauhan: गायक रोहित चौहान और राज की जुगलबंदी से रिलीज हुआ गीत पटवारी-2