उत्तराखंड के पवन मेहता चयनित हुए MNC कंपनी में 26 लाख के पैकेज पर युवाओं को दिया संदेश
अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने पिता चंदन मेहता को देने वाले पवन सिंह मेहता, सुंदर पिचाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचाने के अपने मेंटर फ्रेंड एसडीएम दिल्ली नितिन सखाया का भी धन्यवाद देते है। पवन कहते हैं कि सेना में होने के कारण उनके पापा अनुशासन को लेकर बहुत कठोर थे और उन्हें हर चीज में अव्वल दर्जा चाहिए था। यही कारण है वह बचपन से ही अपने दम पर कुछ बड़ा करने का सपना देखते थे। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि में सर्वाधिक योगदान उनके पिता चंदन सिंह मेहता का ही है। पवन कहते हैं कि बचपन से ही उन्हें पिता को खुश देखने में काफी आनंद मिलता था। इस कारण वह पूरी मेहनत और लगन से हर परीक्षा में अव्वल आते थे। युवाओं को संदेश देते हुए पवन कहते हैं कि हर कोई अपने आप में बेमिसाल प्रतिभा का धनी होता है। वह कहते हैं कि युवाओं को पढ़ाई के साथ अन्य क्रियाकलापों के लिए भी समय निकालना चाहिए। वह कहते हैं कि आज के युग में टेक्नोलॉजी और मशीन का उपयोग आम हो गया है। युवाओं को टेक्नोलॉजी और मशीनों के बारे में सीखना चाहिए। ये चीजें हमारी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। पवन ने बताया कि आईटी सेक्टर में होने के बावजूद वह संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा आईएएस की किताबें पढ़ते हैं।
(Pawan Mehta Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के हिमांशु भट्ट अमेजॉन में 44 लाख के पैकेज पर चयनित