ukpsc data Entry Operator: राज्य के 22 युवाओं के लिए खुशखबरी, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने जारी की डाटा एंट्री आपरेटर के लिए अनुपूरक सूची, अब होगी टंकण परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन….
राज्य के उन युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो आयोग की डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा-2023 मे सम्मिलित हुए थे। जी हां.. पूर्व में जारी मैरिट लिस्ट में से रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन ना होने के चलते आयोग ने प्रयोगात्मक परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन के लिए अनुपूरक सूची जारी की है। जिसमें 22 अभ्यर्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा (टंकण TYPING ) एवं अभिलेख सत्यापन के लिए चयनित किया गया है। कुल मिलाकर इन 22 युवाओं को सरकारी नौकरी में सम्मिलित होने का एक सुनहरा अवसर आयोग द्वारा प्रदान किया गया है। आयोग द्वारा आज बुधवार 20 सितंबर को जारी भर्ती में यह भी बताया गया है कि टंकण परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन की तिथि बाद में पृथक से घोषित की जाएगी। ऐसे में अनुपूरक सूची में ये सभी अभ्यर्थी टंकण परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं।
(ukpsc data Entry Operator) यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने इन शिक्षा कर्मियों को दी बड़ी सौगात बढ़ाया मानदेय….
आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने डाटा एंट्री ऑपरेटर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा-2023 के अंतर्गत 26 जुलाई 2023 को प्रयोगात्मक परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन हेतु सूची निर्गत की गई थी जिसके क्रम में 11 अगस्त 2023 को अभ्यर्थियों के लिए टंकण परीक्षा का आयोजन कर अभिलेख सत्यापन भी किया गया। बताते चले कि टंकण परीक्षा एवं अभिलेखों के सत्यापन के आधार पर विज्ञापित पदों के सापेक्ष अपेक्षित संख्या में अर्ह अभ्यर्थी के उपस्थित न होने के कारण वस्तुनिष्ठ परीक्षा की प्रवीणता सूची से प्रयोगात्मक परीक्षा एवं अभिलेख के सत्यापन हेतु पुनः नई सूची आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी की गई है।
(ukpsc data Entry Operator)