उत्तराखण्ड: ज्यादा देना होगा बिजली का बिल वसूली जाएगी एडिशनल सिक्योरिटी
By
uttarakhand electricity bill payment: अप्रैल से बढ़ेगा उपभोक्ताओं की जेब का बोझ, 26 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर….
uttarakhand electricity bill payment
उत्तराखण्ड के बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका देने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक आगामी एक अप्रैल से उपभोक्ताओं को बिल के साथ एडिशनल सिक्योरिटी का पैसा भी जमा कराना होगा। बताया गया है कि अप्रैल माह से एडिशनल सिक्योरिटी की धनराशि भी बिल में जुड़कर आएगी। हालांकि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि उपभोक्ताओं पर एक साथ ज्यादा लोड ना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए एडिशनल सिक्योरिटी की रकम को 12 बराबर किश्तों में जमा कराने की सुविधा आयोग द्वारा उपभोक्ताओं को दी गई है। नियामक आयोग के इस फैसले का असर प्रदेश के 26 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। बताया गया है कि यह कटौती केवल पुराने उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
(uttarakhand electricity bill payment)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं होमगार्डों को जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात
आपको बता दें कि यूपीसीएल के बिजली उपभोक्ताओं पर एडिशनल सिक्योरिटी के 458.37 करोड़ रुपये बकाया हैं। जिसे आगामी अप्रैल माह से उपभोक्ताओं द्वारा 12 अलग -अलग किश्तों में जमा कराया जाएगा। इसके साथ ही नियामक आयोग एक अप्रैल से प्रदेश में नई विद्युत दरें भी लागू करेगा। जिसके कारण लगभग 26 लाख उपभोक्ताओं पर अगले वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त बोझ बढ़ना भी तय है। इस संबंध में यूपीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक उपभोक्ताओं द्वारा पिछले साल में जितनी बिजली खर्च की होगी, उसका दो माह का औसत निकालकर एडिशनल सिक्योरिटी की गणना की जाएगी, जो उस दर के हिसाब से वसूली जाएगी, जो प्रति यूनिट दर आगामी अप्रैल 2024 से लागू होगी। यानी यदि किसी उपभोक्ता द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6000 यूनिट बिजली उपयोग की गई है, तो उसका दो माह का औसत 1000 यूनिट आएगा। अब यदि एक अप्रैल 2024 से बिजली की नई दरें 5 रुपये प्रति यूनिट तय की जाती है तो उस उपभोक्ता को 5000 रूपए की एडिशनल सिक्योरिटी देनी होगी जो उपभोक्ताओं द्वारा 12 अलग -अलग किश्तों में जमा कराई जाएगी।
(uttarakhand electricity bill payment)
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: दिल्ली के लिए नियमित रूप से चलती रहेंगी उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें