Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Police head constable Pradeep Bisht of gangolihat Pithoragarh

Uttarakhand Police

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

उत्तराखण्ड: पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल का निधन, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Police constable Pradeep Bisht: लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे मृतक कांस्टेबल, बरेली में उपचार के दौरान ली आख़िरी सांस….

Police constable Pradeep Bisht
समूचे उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां के रहने वाले पुलिस जवान का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया है। जवान की पहचान हेड कांस्टेबल प्रदीप बिष्ट के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के हाट गांव के रहने वाले थे तथा वर्तमान में 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तैनात थे। उनके निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बरात में जा रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर पिता-पुत्र सहित चार की मौत पसरा मातम

Pradeep Bisht Gangolihat Pithoragarh अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के हाट गांव निवासी हेड कांस्टेबल प्रदीप बिष्ट वर्तमान में 46 पीएसी में तैनात थे। वह बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जिस पर परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बीते रोज उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। उनके पार्थिव शरीर को एसआई पीएस राणा के नेतृत्व में बरेली से उनके पैतृक गांव लाया गया। जिसे देखते ही परिजन बेसुध हो ग‌ए। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद जवान का अंतिम संस्कार स्थानीय रामेश्वर घाट में पूरे सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान रुद्रपुर और गंगोलीहाट पुलिस टीम ने जहां उन्हें अंतिम सलामी दी वहीं उनके बड़े भाई व्यापारी कमल बिष्ट ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। बताया गया है कि प्रदीप अपने पीछे आठ वर्षीय बेटी रिशु और पांच वर्षीय बेटे उदित सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(Pradeep Bisht Gangolihat Pithoragarh)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए संजय बिष्ट आतंकियों से मुठभेड़ में दिया अपना बलिदान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in Uttarakhand Police

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top