उत्तराखण्ड: ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में गई जिंदगी परिवार में कोहराम
By
Home Guard Deepak paneru: हल्द्वानी वीआईपी ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे होमगार्ड जवान दीपक, तभी हो गया हादसा, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
Home Guard Deepak paneru
राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में वीआईपी ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौट रहे होमगार्ड जवान की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान दीपक पनेरू के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से नैनीताल जिले के ही ओखलकांडा ब्लाक क्षेत्र के डालकन्या का रहने वाला थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैड कांस्टेबल गीतांजलि ने तोड़ दिया दम दौड़ी शोक की लहर
Deepak paneru okhalkanda nainital
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक क्षेत्र के डालकन्या गांव निवासी दीपक पनेरू होमगार्ड थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी धारी तहसील क्षेत्र के खनस्यू थाने में थी। बताया गया है कि बीते रोज हल्द्वानी में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में उनकी वीआइपी ड्यूटी लगाई गई थी। महोत्सव समाप्त होने के उपरांत वह अपनी बाइक से हल्द्वानी से अपने घर की ओर निकले थे परन्तु जैसे ही उनकी बाइक चमोली बड़ोन गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दीपक अपने पीछे दो मासूम बच्चों के साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। इस दुखद घटना से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(Home Guard Deepak paneru)