बधाई: हरिद्वार के प्रशांत बनेंगे सहायक समाज कल्याण अधिकारी, हासिल की पहली रैंक
By
UKSSSC EXAM result 2024: प्रशांत ने आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणामों की श्रेष्ठता सूची में हासिल की पहली रैंक, बने टापर, इससे पूर्व भी उत्तीर्ण कर चुके कई परीक्षाएं…
UKSSSC EXAM result 2024
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते रोज सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की ओर से जारी औपबंधिक श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) में हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के रहने वाले प्रशांत चौधरी ने पहली रैंक हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आपको जानकारी देते हुए बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे प्रशांत इससे पूर्व में भी वीडीओ (ग्राम पंचायत अधिकारी) एवं कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने पीसीएस परीक्षा भी दी है। श्रेष्ठता सूची में जिन अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है, अब उनके अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा, जिसके लिए आयोग की ओर से तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अब इस दिन होगी पीसीएस-प्री परीक्षा, लोक सेवा आयोग ने तिथि में किया बदलाव
इस संबंध में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए 247 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर अभिलेख सत्यापन के लिए किया गया है। आपको बता दें कि आयोग की ओर से अक्टूबर 2023 में सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक अधिकारी आदि पदों के लिए विज्ञप्ति आमंत्रित कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके उपरांत इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का संचालन 31 दिसंबर 2023 को एवं शारीरिक माप जोख एवं दक्षता परीक्षा का संचालन 27 फरवरी 2024 से मार्च के प्रथम सप्ताह तक किया गया था।