cricketer Priyanshu Panwar Rudraprayag : रुद्रप्रयाग के प्रियांशु पंवार का अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड ट्रॉफी में बिखेरेंगे अपने बल्ले का जादू…..
cricketer Priyanshu Panwar Rudraprayag: उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर आईटीबीपी समेत अन्य सभी सेवाओं के उच्च पदों पर आसीन होकर अपने परिजनों का मान बढ़ा रहे है। जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको रुद्रप्रयाग जिले के प्रियांशु पंवार से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन उत्तराखंड की अंडर – 19 क्रिकेट टीम में हुआ है और अब जल्द ही वह बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- गजब हौंसला: मोहित ने 300 रुपए में कबाड़ से खरीदी साइकिल ओलंपिक में जीता पदक
Priyanshu Panwar under 19 cricket team बता दें रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के दूरस्थ गांव त्यूंखर के निवासी प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल प्रियांशु पंवार अब बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड ट्रॉफी में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वीनू मांकड टूर्नामेंट मे उत्तराखंड का पहला मैच हैदराबाद में 4 अक्टूबर को बिहार के साथ खेला जाएगा। बताते चलें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें प्रियांशु का नाम भी शामिल है। प्रियांशु के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में वह उत्तराखंड राजस्व कर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि प्रियांशु की माता लक्ष्मी पंवार उद्यमी है और देहरादून भनियावाला में उनकी श्रीराम क्रिकेट एकेडमी है। इसके साथ ही वह अपना रेस्टोरेंट भी चलाती है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की गीतांजलि बगडवाल बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया परिजनों का मान
बता दें कि प्रियांशु अपने माता-पिता के साथ देहरादून में ही रहते हैं और अपनी अकादमी से क्रिकेट की बारीकियां सीख कर वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इससे पहले प्रियांशु अंडर 16 में कैंप तक गए थे मगर उस समय उनका चयन टीम में नहीं हो पाया था जिससे वह निराश थे मगर उन्होंने निराशा से उभर कर जी तोड़ मेहनत की और खेल में निखार लाने में सफल रहे जिसकी बदौलत आज उन्हें राज्य की अंडर-19 टीम में जगह मिली है। प्रियांशु की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।