
उत्तराखण्ड के युवा खेल जगत में विशेष उपलब्धियाँ हासिल करते आ रहे है , एकता बिष्ट और ऋषभ पंत ने जहाँ क्रिकेट के क्षेत्र में काफी कम समय में अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है वही उत्तराखण्ड के युवा अब ओलंपिक गेम्स में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। सोमवार को उत्तराखंड के सूरज पंवार ने भी ब्यूनस आयर्स में चल रहे यूथ ओलंपिक खेलों में अपनी चमक बिखेरी। सूरज ने 5000 मीटर वॉक रेस में रजत पदक जीता। सूरज ने राज्य के साथ साथ पुरे देश को गौरवान्वित किया है। सूरज ने चरण दो में 20:35.87 सेकंड के समय के साथ पहले स्थान पर रहे। वह पहले चरण में 20:23.30 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह उन्होंने कुल 40:59.17 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता।
यह भी पढ़े –उत्तराखण्ड की बेटी प्रियंका राणा बनी मिस इंडिया इस से पहले कर चुकी है कई ख़िताब अपने नाम
सबसे खाश बात तो ये है की यह भारत का इन खेलों का अब तक आठवां रजत पदक है। टिहरी के मूल निवासी 17 वर्षीय सूरज पिछले ढाई साल से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून की एक्सिलेंसी विंग में रहकर कोच अनूप बिष्ट की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे थे। भारतीय खिलाड़ियों ने यहाँ तीन स्वर्ण पदक भी जीते हैं। इस से पहले भी यूथ ओलंपिक गेम्स एशिया एरिया क्वालीफिकेशन में उत्तराखण्ड के सूरज पंवार ने 10 हजार मीटर वॉक रेस में रजत पदक जीतकर न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक जीता बल्कि अर्जेंटीना में होने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया था। अनूप बिष्ट ने बताया कि ढाई साल पहले सूरज ने एक्सीलेंस सेंटर ज्वाइन किया था। इसके बाद से वॉक रेस में वह लगातार पदक जीत रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2017 में उन्होंने नेशनल यूथ एथलेटिक्स में अंडर-16 वर्ग की वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। इसी वर्ष सूरज ने फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स व यूथ जूनियर एथलेटिक्स में रजत पदक हासिल किया। देहरादून के मनीष रावत के बाद वॉक रेस में उत्तराखण्ड की दूसरी पंक्ति तैयार हो रही है। सूरज पंवार वॉक रेस में भविष्य के ओलंपियन हो सकते हैं।
सूरज की इस उपलब्धि से सिर्फ राज्य को ही नहीं वरन पुरे देश को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। देवभूमि दर्शन की ओर से सूरज को देश के साथ साथ राज्य का नाम रोशन करने के लिए बहुत बहुत बधाई।
1 Comment