राजस्थान से समूचे देश के लिए दुखद खबर सामने आ रही है जहां वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21(MIG 21 CRASH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह विमान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विमान के पायलट की तलाश की जा रही है। वायुसेना की ओर से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि कर दी गई है। वायुसेना के मुताबिक यह विमान शुक्रवार शाम लगभग साढ़े आठ बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में कितने लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें- दुखद खबर: भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दोनों पायलट हुए शहीद
विदित हो कि बीते आठ नवंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 14 सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे।