Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर: सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी सहित सीडीएस बिपिन रावत भी थे सवार

चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में हुआ क्रैश, भारतीय वायुसेना ने की जनरल रावत की मौजूदगी की पुष्टि….

तमिलनाडु से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां नीलगिरी जिले के कुन्नूर में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर Mi-17V5 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के चार-पांच उच्च अधिकारियों के साथ ही जनरल रावत की पत्नी सहित 14 लोग सवार थे। जो सेना के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने ऊटी जा रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना की ओर से दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में जनरल रावत के परिवार सहित मौजूदगी की पुष्टि की है। हादसे की सूचना मिलते ही सेना की टुकड़ी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से सेना के तीन अधिकारियों को रेस्क्यू कर बचाया जा चुका है। जबकि क‌ई अन्य अधिकारियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। जनरल रावत के बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल हादसे के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में वायुसेना की ओर से कारणों की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!