ऋषिकेश के विमल पांडेय ने चाईना की युवती से भारतीय रीती रिवाज से रचाई शादी
यह भी पढ़े-उत्तराखण्ड के बेटे ने की पहाड़ी रीती रिवाज से विदेशी लड़की से शादी , लड़की के परिजन हुए पहाड़ी रीती रिवाज के कायल
दोनों परिवार उपस्थित रहे : गुरुवार को मुनिकीरेती स्थित योग निकेतन आश्रम में वैदिक पद्धति के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए और वैदिक मंत्रों के बीच दोनों ने एक-दूजे के गले में वरमाला डाली। इस विवाह समारोह में दोनों परिवार के लोग उपस्थित थे। विवाह के दौरान विमल पांडेय के पिता केदारनाथ पांडेय, मां यमकला सहित रिश्तेदारों व परिजनों ने दोनों नव दंपती को आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं विवाह के इस पवित्र बंधन के साक्षी बनने के लिए चीन के संघाई से लेन के पिता हो शुंगनियन, मां लियू पिंग व उनके चचेरे भाई भी यहां पहुंचे थे। देखते ही देखते दोनों देश के युवक और युवती परिणय सूत्र में बंध गए ।