लाखो दिलो की धड़कन बन चूका दक्ष कार्की अब ,यूट्यूब से उत्तराखण्ड के बड़े मंचो का सफर तय करने लगा है। जहाँ दक्ष कार्की ने 12 जनवरी को बरेली में अपना बेहतरीन मंच प्रोग्राम देकर लोगो को अपना मुरीद बना लिया था , वही खैरना (गरम पानी) मेले में दक्ष कार्की ने अपने पिता के सुप्रसिद्ध गीत ” उत्तरायणी कौतिक लागि रो सरयू का बगड़ में ” को अपनी आवाज दी। दक्ष कार्की का गीत शुरू हुआ नहीं की दर्शको की तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गयी। वैसे तो इस से पहले दक्ष कार्की सुन ले दगड़िया बात सुनी जा तू मेरी से लोगो के दिलो में छा ही चूका है, लेकिन अब दर्शको को दक्ष के नए गीत में झूमने का अवसर मिला। स्व. पप्पू कार्कीके निधन के बाद से लोगो में जहाँ मायूसी छायी थी वही उनके सुपुत्र दक्ष कार्की ने उत्तराखंड लोकसंगीत में एक नयी किरण के रूप में अपनी शुरुआत की है ।
यह भी पढ़े–दक्ष कार्की छा गया अपने गीत से उत्तराखण्ड के बड़े मंचो पर, एसएसपी द्वारा हुआ सम्मानित
उत्तरायणी महोत्सव गरमपानी खैरना का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कौतिक हमारी संस्कृति के धरोहर हैं। आयोजन समिति ने ग्रामीण अंचल में इसकी शुरुआत कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इससे बाहरी पर्यटक हमारी संस्कृति से रूबरू होंगे, वहीं नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध परंपरा की जानकारी मिलेगी। उत्तरायणी मेले के दूसरे दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत कुमाऊंनी, हिंदी, पंजाबी, देश भक्ति और राजस्थानी गीतों के साथ सुंदर नाटक नेे लोगों का दिल जीत लिया। पहाड़ से आए पारंपरिक छोलिया नृत्य ने अलग ही समा बांधा।