Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून: शिक्षक संघ के चुनाव हुए संपन्न ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए चयनित हुए शिक्षक राकेश रौथाण

बीते दिनांक 14 सितंबर 2022 को राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां में संपन्न हुए जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती जी व खंड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती हेमलता गॉड उनियाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।उसके बाद सभी पदाधिकारियों द्वारा अपना अपना व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात नामांकन भरने के उपरांत वोटिंग हुई।
जिसमे ब्लॉक शाखा रायपुर के नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए श्री राकेश रौथाण जी ने 209 मत प्राप्त कर जगह बनाई जबकि श्री राजेन्द्र राणा जी रा.इ.का बडासी को 139 मत प्राप्त हुए।महामंत्री पद के लिए श्री शांति प्रसाद भट्ट जी ने भी 209 मत प्राप्त कर स्थान बनाया और मंत्री पद के दूसरे प्रत्याशी डी.एस सगोई को 148 मत प्राप्त हुए।

श्री राकेश रोशन जी जो की अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली रायपुर में सहायक अध्यापक कला के पद पर है उन्होंने अपने समस्त स्टाफ और सभी लोगों जिन्होंने उनको मत देकर विजय बनाएं का धन्यवाद दिया। उनको उनके स्टाफ के सभी लोग श्री नत्थी लाल मैथानी ,श्री महेश सेमवाल, श्री प्रदीप बहुगुणा ,श्री राकेश बिष्ट, श्री महेंद्र सिंह गुसाई ,श्री भुवन चंद्र पुरोहित, श्री उदय चंद ,श्री डी .एस भंडारी, श्रीमती अनीता बडोनी, श्रीमती अनीता पुंडीर, श्रीमती नीतू सिंह ,श्रीमती पुष्पा चौहान, पिंकी पंवार ,भारती यादव ,अनिरुद्ध मंमगाई सुनील रावत, सी.पी डडरियाल , श्री उत्तम यादव, श्री विनय मोहन राणा आदि का आभार प्रकट किया। और विश्वास दिलाया कि वह इस पद की गरिमा बनाए रखेंगे और शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का निवारण करेंगे।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!