Connect with us
DILIP KUMAR FILM NAINITAL UTTARAKHAND

देवभूमि दर्शन

उतराखण्ड की यादों में दिलीप कुमार: नैनीताल की वादियों में दिलीप दा के ये दो मशहूर गीत हुए थे शूट

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार(Dilip kumar) की उत्तराखंड से जुड़ी कुछ यादे जब उनकी फिल्म मधुमती के दो गीतों को नैनीताल(Nainital) में फिल्माया गया था

ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार(Dilip Kumar) ने 98साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। निधन की खबर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी सितारे उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। वैसे तो उत्तराखं की हसीन वादियों में लगभग सभी पुरानी फिल्मो को फिल्माया गया है। फिर मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्मे कैसे पीछे रह सकती थी। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार वर्ष 1958 में फिल्म मधुमति की शूटिंग के लिए सरोवर नगरी नैनीताल(Nainital)आए थे। इस दौरान वो लगभग छह हफ्ते तक यहां रहे और इसी बीच उन्होंने घोड़ाखाल स्थित चीड़ के जंगलों और झरनों के बीच फिल्म के दो प्रमुख गीत ‘सुहाना सफर और यह मौसम हंसी’ और ‘दैया रे दैया चढ़ गयो पापी बिछुआ’ का फिल्मांकन किया।

सबसे खास बात तो यह है कि आजादी के बाद इस क्षेत्र में यह किसी फिल्म की पहली शूटिंग थी, लिहाजा लोगों में शूटिंग देखने को लेकर बेहद उत्साह था। भीमताल, नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों से लोग पैदल ही शूटिंग देखने के लिए घोड़ाखाल में उमड़ पड़े थे। उनकी फिल्मो को उनके बोलने का अंदाज सबसे अलग बनाती थी।

More in देवभूमि दर्शन

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!