भारतीय वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट होंगी शिवांगी सिंह
Published on

By
देश की प्रतिभाशाली बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बात अगर देश की सेनाओं की करें तो कभी पुरूषों का एकक्षत्र अधिकार समझे जाने वाली देश की तीनों ही सेनाओं में आज लड़कियां भी लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आज हम आपको देश की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो कुछ ही समय बाद देश का सबसे बड़ा लड़ाकू विमान राफेल उड़ाते हुए नजर आएंगी। जी हां हम बात कर रहे हैं फ्लाइंग लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) की, जो राफेल लड़ाकू विमान (Rafale fighter) उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनने जा रही है। मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली शिवांगी सिंह पिछले एक महीने से अंबाला एयरबेस पर राफेल कनवर्सन ट्रेनिंग ले रही हैं। ट्रैनिंग पूरा कर जल्द ही जल्द ही गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन में शामिल होने जा रही शिवांगी सिंह इससे पहले राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा से लगे एयरबेस पर तैनात थी। यहां उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद मिग-21 से पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ भी काम किया था। मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान वह खुद भी मिग-21 बाइसन उड़ा रही थीं। शिवांगी की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में खुशी की लहर है वहीं क्षेत्रवासी उन्हें राफेल उड़ाते हुए देखने को बेताब हैं।
यह भी पढ़ें– उतराखण्ड के लिए गौरवशाली पल फ्रांस से राफेल लेकर आए दीपक चौहान, नैनीताल से की है पढ़ाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी के फुलवरिया की रहने वाली शिवांगी सिंह देश के सबसे बड़े राफेल लड़ाकू विमान को उड़ाने वाली पहली पायलट बनने जा रही है। बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में होनहार शिवांगी को सेना में पायलट बनने की प्रेरणा उनके नाना से मिली, जो सेना में कैप्टन रह चुके हैं। शिवांगी ने अपनी उच्च शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त की, जहां वह नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) में 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन का हिस्सा भी रही। इसी दौरान उन्होंने वर्ष 2013 की गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिल्ली में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। दिसंबर 2017 में वायुसेना में कमीशन पाने वाली शिवांगी की मां सीमा सिंह ने जहां बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर कहा है कि उनकी बेटी ने बचपन से जो सपना देखा था, उसे पूरा किया वहीं शिवांगी के पिता कुमारेश्वर सिंह का कहना है कि हमें शिवांगी पर गर्व है वह न केवल अपने परिवार-अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है बल्कि भविष्य में देश का नाम भी रोशन करेगी।
यह भी पढ़ें- बधाई : देवभूमि की बेटी उड़ाएगी श्रीनगर की वादियों में वायुसेना का फाइटर प्लेन
Savi Jain CBSE 12th Topper : उत्तरप्रदेश की सावी जैन ने सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में...
Prashant Kumar Chaudhary Navy : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच छुट्टी निरस्त कर...
Pawandeep Rajan Health update : इंडियन आईडल 12 के विनर पवनदीप राजन के मुंह से घायल...
Uttarakhand roadways bus accident : काशीपुर हाईवे पर रोडवेज बस की ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली...
Pawandeep Rajan Accident News : सड़क हादसे का शिकार हुए इंडियन आईडल 12 के विजेता पवनदीप...
Shubham Dwivedi Pahalgam attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट...