बड़ी खबर: केन्द्र सरकार ने 17 मई तक बढ़ाया लाॅकडाउन ,जानिए नए निर्देश
यह भी पढ़ें- लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी अब जा सकेंगे अपने घर, केन्द्र सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
सड़क मार्ग के साथ ही अब रेल मार्ग से भी घर वापसी कर सकेंगे प्रवासी, गृहमंत्रालय ने दी स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति:-
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने आज एक और महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया है। सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए छः स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है। केन्द्र सरकार ने यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि लॉकडाउन (lockdown) के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे विभिन्न राज्यों के प्रवासियों को अब रेलवे द्वारा भी घर पहुंचाया जाएगा। रेलवे इसके लिए ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ चला कर घर से दूर हुए लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी। इससे पहले सरकार ने प्रवासियों की घर वापसी के लिए केवल सड़क मार्ग का इस्तेमाल करने की अनुमति राज्य सरकारों को दी थी।