मां नंदा देवी महोत्सव के 115 वर्ष का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को विभिन्न रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। नंदा देवी महोत्सव के लिए यहां पूरे नगर को आकर्षक विद्युत मालाओं से सजाया गया है। डीएसए मैदान में आकर्षक तोरणद्वार बनाए गए हैं , तथा नयना देवी मंदिर में भव्य सजावट की गई है। राम सेवक सभा में भी पांडाल लगाने के साथ सजावट की गई है।नैनीताल। राम सेवक सभा के शताब्दी वर्ष व नंदा महोत्सव के तहत बीते दिवस से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहे। इस दौरान कुमाऊं सांस्कृतिक कला एवं उत्थान समिति खुर्पाताल की ओर से जौनसारी नृत्य छोरा चाय पी जा.., क्रीम पौडरा घिसनी किले ने.., तीले धारो बोला मधुल..आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। इसमें विनोद कुमार, ललिता मेहरा, लक्ष्मण प्रसाद, राधा, नवीन, शुभम, सौरभ आदि मौजूद रहे। इसके अलावा रिमझिम सांस्कृतिक दल धारी ने चहा की केतली त्य ख्वर में तातली.., ओ सरू खोल गोरू.. समेत झोड़ा छपेली आदि प्रस्तुत किए। कुमाऊं में नैनीताल से भवाली और डीडीहाट तक सांस्कृतिक कार्य्रकमों के साथ नंदा देवी महोत्सव की झलक देखने को मिली।
डीडीहाट विद्या सागर पब्लिक स्कूल में नंदा देवी महोत्सव की झलक