anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort - van escort -
Connect with us
Seeing DSP's cold beggar manish mishra heart melted but he turns out to be the police officer of the same batch

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

मध्य प्रदेश

DSP का ठंड से ठिठुरते जिस भिखारी को देख पसीजा दिल, वह निकला उन्हीं के बैच का अधिकारी

गश्त पर निकले डीएसपी ने ठंड से ठिठुरते भिखारी (Manish Mishra) को देख दिखाई दरियादिली, पता चला वह रह चुका है उन्हीं के बैच का पुलिस अधिकारी(Police Officer)..

वक्त कब किस तरह करवट लेकर पलट जाए इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। यह वक्त ही जो किसी राजा को रंक बना सकता है। समय बदल जाए तो किसी भिखारी को भी राजा बनने में देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ वाकया बीते दस नवंबर की रात को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उस समय देखने को मिला जब रात को डीएसपी रत्नेश तोमर और विजय भदौरिया गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें झांसी रोड पर बंधक वाटिका के पास एक भिखारी कचरा बिनते हुए दिखाई दिया। दोनों ने पास जाकर देखा तो भिखारी ठंड से ठिठुर रहा था। दोनों अधिकारियों ने मानवता दिखाते हुए उसकी मदद की। इस दौरान जहां रत्नेश ने अपने जूते भिखारी को दिए वहीं डीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने अपनी जैकेट भिखारी को दे दी। यहां तक तो सब सही था लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। हुआ यूं कि भिखारी ने डीएसपी भदौरिया को उनके नाम से पुकारकर धन्यवाद दिया। पूछने पर उन्हें पता चला कि इस समय भिखारी के रूप में उनके सामने खड़ा शख्स उन्हीं के बैच का एस‌आई मनीष मिश्रा(Manish Mishra) था, पुलिस अधिकारी (Police Officer) मनीष मानसिक स्थिति खराब होने के कारण इस हाल में पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार: इस शख्स ने ली हंसी प्रहरी के बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी

मानसिक स्थिति खराब होने के कारण दर-दर भटकने को मजबूर हैं मनीष, रह चुके हैं अचूक निशानेबाज भी, साथी बैचमेट को इस हाल में देख डीएसपी नहीं रोक पाए आंखों से आंसू:-

बता दें कि एस‌आई मनीष मिश्रा मध्य प्रदेश के 1999 बैच के पुलिस अधिकारी हैं जो एक समय अचूक निशानेबाज भी थे। 2005 तक मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में नौकरी करने वाले सब इंस्पेक्टर मनीष की आखिरी तैनाती दतिया जिले में थी जहां वह बतौर थाना प्रभारी पोस्टेड थे। इसी दौरान उनकी मानसिक स्थिति अचानक इतनी बिगड़ गई कि उन्हें नौकरी तक छोड़नी पड़ी। पांच साल तक मनीष घर पर ही रहें, इस दौरान उनके परिजनों ने मनीष का विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाया परंतु उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। दिन-प्रतिदिन बिगड़ती हालत के बीच वह एक दिन सबकी आंखों से नजर बचाकर घर से भाग गए और दर-दर भटकने लगे। बताया गया है कि मनीष के पिता एवं चाचा एएसपी पद से रिटायर है जबकि मनीष के भाई उमेश मिश्रा निरीक्षक हैं। इतना ही नहीं परिवार के अन्य सदस्य भी ऊंची-ऊंची पोस्टों पर पदस्थ हैं। मनीष की मानसिक स्थिति बिगड़ने के बाद उनकी पत्नी ने भी उन्हें तलाक दे दिया, जो वर्तमान में न्यायिक सेवा में तैनात हैं। बताते चलें कि अपने बैचमेट को इस हाल में देखकर ग्वालियर के दोनों अधिकारियों विजय भदौरिया और रत्नेश तोमर अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान उन्होंने मनीष से खुद के साथ चलने की अपील भी की परंतु मनीष ने इन्कार कर दिया। तब दोनों अधिकारियों ने उन्हें सामाजिक संस्था के आश्रय स्थल स्वर्ग सदन भिजवाया, जहां उसकी देखरेख की जा रही है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: चार साल पहले तक भीख मांगती थी चांदनी, अब मुख्य अतिथि बन बयां की अपनी दास्तां

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top