Vandana Chauhan audit Haldwani: डीएम वंदना ने किया गतिमान विकास कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश…
Vandana Chauhan audit Haldwani
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह चौहान हमेशा से ही अपने सराहनीय कार्यों के लिए चर्चाओं में रहती है।वही डीएम वंदना सिंह चौहान ने आज जीजीआइसी कालाढूंगी रोड़ हल्द्वानी, रामपुर रोड में ब्रिडकुल द्वारा किए जा रहे मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य , बरेली रोड में स्थित मंडी से तीनपानी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया ।इसके साथ ही टीपी नगर के व्यापारियों से उनकी समस्याओं पर वार्ता करने के साथ ही ठण्डी सड़क में नहर कवरिंग एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया।जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जीजीआइसी कालाढूंगी रोड़ हल्द्वानी, रामपुर रोड में ब्रिडकुल द्वारा चौड़ीकरण किए जा रहे मार्गों, बरेली रोड में मंडी से तीनपानी तक लोनिवि द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण, टीपी नगर के व्यापारियों से उनकी समस्याओं पर वार्ता के साथ ही ठण्डी सड़क में नहर कवरिंग एवम सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने सभी निर्माणदाई संस्थाओं के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
(Vandana Chauhan audit Haldwani)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: एक्शन में DM वंदना विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार दी सख्त कार्रवाई की हिदायत
बता दे कि डीएम वंदना ने जीजीआईसी कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी के निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर जिला पुस्तकालय, GGIC भवन के जीर्णोधार, पार्किंग निर्माण तथा सड़क चौड़ीकरण का प्लान एवं डीपीआर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी हल्द्वानी को निर्देश दिए है। इसके साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को निर्देश देते हुए समस्त बालिका विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 वी की बालिकाओं को पर्सनल हाइजीन, स्वास्थ्य, पोषण आहार आदि विषयों की समय समय पर काउंसिलिंग करके जानकारी लेने के लिए एक शिक्षिका को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में देखा गया है कि बालिकाओं को एनीमिया रहता है जिसका दुष्प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है समय के साथ वह कई बीमारियों का शिकार हो जाती है। इस कुचक्र से बचने के लिए बालिकाओं की नियमित काउंसलिंग होना जरूरी है जिससे वे समय से अपने संतुलित आहार के प्रति सजगता रखे एंव उनकी बेहतर बौद्विक क्षमता का सही विकास हो पाए।
(Vandana Chauhan audit Haldwani)
यह भी पढ़ें- नैनीताल: खबर लगते ही DM वंदना चौहान आई एक्शन में जारी किया फरमान…