Marriage viral video heart attack: डांस करते-करते अचानक जमीन पर गिरा, रिश्तेदार की शादी में 19 साल के युवक की मौत…
एक बेहद पुराना गीत है ‘क्या इस जिंदगी का ठिकाना’। वास्तव में इन दिनों इस गीत के चरितार्थ मायने सामने आ रहे हैं। ऐसे में भला चंगा आदमी कब दुनिया छोड़ जाएंगा कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इन दिनों हृदयाघात से हो रही बेतहाशा मौतों की खबरें लगातार सुनने को मिल रही है। सबसे दुखद बात तो यह है कि पिछले कुछ वर्षों तक जहां इस समस्या से 45 से अधिक उम्र के लोग ग्रसित थे वहीं अब यह समस्या नौजवान युवाओं में भी देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज हैदराबाद से सामने आ रही है जहां अपने रिश्तेदार की शादी में डांस कर रहे एक 19 साल युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया वहीं शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई। इसके अतिरिक्त इस समय 19 वर्षीय युवक की अचानक मौत की खबर जहां पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है वहीं युवक की मौत से चंद सेकेंड पहले का विडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक जमकर डांस कर रहा है। डांस करते हुए अचानक वह जमीन पर गिरता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।
(Marriage viral video heart attack)
यह भी पढ़ें- Ranikhet Marriage News (अल्मोड़ा): बहन ने सुनाई पूरी आपबीती कैसे चली गई फेरे के वक्त भाई की जिंदगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारदी गांव की है, जहां महाराष्ट्र का रहने वाला मुत्तन्ना नाम का युवक अपने एक रिश्तेदार की शादी में डांस कर रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक महाराष्ट्र के नांदेड जिले के किनवट तहसील के शिवनी का रहने था। उसकी उम्र महज 19 वर्ष बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि वह एक तेलुगु फिल्म के गाने पर डॉस कर रहा हैं। शादी के रिसेप्शन के इस 40 सेकंड लंबी वीडियो में कुछ समय बाद दिखता हैं कि वह डांस करते-करते अचानक से जमीन पर गिर जाता है। बताया गया है कि युवक के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में मेहमानों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चिकित्सकों कहना है कि शायद युवक को दिल का दौरा पड़ा होगा।
(Marriage viral video heart attack)